छाता पर बेहतरीन शायरी, स्टेटस, कोट्स, स्लोगन एवं कविता इन हिन्दी | Best Umbrella Shayari, Status, Quotes, Slogans, Poetry & Thoughts In Hindi | Chhata Shayari Status In Hindi
छाता पर बेहतरीन शायरी, स्टेटस, कोट्स, स्लोगन एवं कविता इन हिन्दी | Best Umbrella Shayari, Status, Quotes, Slogans, Poetry & Thoughts In Hindi | Chhata Shayari Status In Hindi :-
Find the Best Umbrella Shayari, Status, Quotes from top Writer's only on हिन्दी Express. Also find trending photos.
चाहे चिंताओं की बारिश हो,
या किसी से गरमा गर्मी,
खोल लो अपने सब्र का छाता,
बनी रहेगी मिजाज में नर्मी।
इंसान की ताकत छाते की तरह होती है,
वर्षा रुपी विपदा आने पर शक्ति दिखती है।
वो मोहब्बत के फूल बरसा रहे मुझपर,
मैं मगरूर रोज छाता लेकर चलता हूँ।
फितरत तो कुछ यूँ भी है इंसान की,
कि बारिश खत्म हो जाए तो छाता भी बोझ लगता है।
छाता और दिमाग एक समान लगते है,
जब खुले हो केवल तभी काम करते है।
छाता लगाने का मतलब ये नहीं कि बच गये पानी से,
डुबाने वाला पानी सिर से नहीं पैर से आता है।
तमाम रात नहाया था शहर बारिश में,
वो रंग उतर ही गए जो उतरने वाले थे।
मैं कि काग़ज़ की एक कश्ती हूँ,
पहली बारिश ही आख़िरी है मुझे।
छाता बारिश को तो नहीं रोक सकता लेकिन बारिश में खड़े रहने का हौसला अवश्य देता है। इसी प्रकार आत्म विश्वास सफलता की गारंटी तो नहीं देता लेकिन सफलता के लिए संघर्ष करने की प्रेरणा अवश्य देता है।
ये बारिश का मौसम बहुत तड़पाता है,
वो बस मुझे ही दिल से चाहता है,
लेकिन वो मिलने आए भी तो कैसे...?
उसके पास न रेनकोट है और ना छाता है।
Comments
Post a Comment