राष्ट्रीय गर्लफ्रेण्ड / प्रेमिका दिवस पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता एवं हार्दिक शुभकामनाएँ संदेश | Happy Girlfriend Day Shayari, Status, Quotes, Wishes, Jokes, Poetry & Thoughts | Happy Gf Day Shayari In Hindi
राष्ट्रीय गर्लफ्रेण्ड / प्रेमिका दिवस पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता एवं हार्दिक शुभकामनाएँ संदेश | Happy Girlfriend Day Shayari, Status, Quotes, Wishes, Jokes, Poetry & Thoughts | Happy Gf Day Shayari In Hindi :-
स्वागत हैं आपका फ्रेंड्स और आप सब कैसे है उम्मीद है आप सब अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड के साथ देर रात तक चलने वाली फ़ोन कॉल पर रहते होगे और रहना भी चाहिए। रिलेशनशिप में अपने पार्टनर को जितने टाइम दिया जाए उतना ही कम होता हैं। लेकिन आज का दिन आपके लिए कुछ खास हैं जी हाँ आप बिलकुल सही पढ़ें आज गर्लफ्रेण्ड दिवस हैं। आज आप प्यार से भरपूर इन शायरीयों को अपने प्रेमिका को भेज कर अपने जीवन में उनके महत्व को बता सकते हैं और हमारे पोस्ट में हम कुछ ऐसे ही प्यार भरे शायरी का कलेक्शन लाये हैं जिसे आप Facebook या Whatsapp पर अपने bf-gf को tag करके अपलोड कर सकते हैं और अगर आपको ये शायरी पसंद आये तो इसे अपने दुसरे दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करे ताकि वो भी इस सुनहरे पल का भरपूर आनंद उठा सके।
बदनाम करते है लोग मुझे जिसके नाम से,
कसम खुदा की जी भर के कभी उसको देखा ही नही।
बड़ी अजीब है ये मोहब्बत,
वरना अभी उम्र ही क्या थी शायरी करने की।
ना जाने कौन सी दौलत हैं कुछ लोगों के लफ़्जों में,
बात करते है तो दिल ही खरीद लेते हैं।
प्यार में बस कंडक्टर सी हो गई है ज़िन्दगी,
सफर भी रोज का है पर जाना कहीं नहीं है।
पगली रोती रोती यूँ
बोली,
रजिस्ट्री नहीं है मैंने तो कब्जा कर रखा है।
पानी में तैरना सीखिये मेरे दोस्त,
आँखों में डूबने का अंजाम बुरा होता है।
बस दिल जीतने का मक़सद रखो,
दुनिया जीतकर तो सिकन्दर भी ख़ाली हाथ ही गया।
क्या ऐसा नहीं हो सकता हम प्यार मांगे,
और तुम गले लगा के कहो और कुछ।
अगर ये झूठ है की तुम मेरे हो,
तो यकीन मानो सच मेरे लिए कोई मायने नहीं रखता।
निकल रहा था सुबह तक मेरे होठो से खून,
रात को इस कदर तेरी तस्वीर को चूमा था मैंने।
किससे माँगू तुम्हें जान,
मेरे लिए तो खुदा भी तुम हो।
कुछ नही था मेरे पास खोने को,
लेकिन जबसे तुम मिले हो डर गया हूँ मैं।
मुझसे किसी ने पूछा कैसी है अब जिंदगी?
मैने मुस्कुरा कर जवाब दिया वो बहुत खुश है।
हुआ था शोर पिछली रात को दो चाँद निकले थे,
बताओ क्या ज़रूरत थी, छत पर तुम्हे टहलने की?
माना की मुझे नही आता किसी को मनाना,
पर दिल से कहता हूँ तुझे कभी रुठने नही दूँगा।
इश्क़ का सीज़न है साहब,
दिल बेचने निकला हूं।
छूप छूप कर तेरी सारी तस्वीरें देखता हूँ,
सच ये है तू आज भी खूबसूरत है।
माजरा क्या हैं ये भी बता दो?
आजकल ख्वाबों मे रोज़ आते जाते हो।
ये शहर आजकल वीरान पड़ा है,
सुनने में आया है कि उनकी पायल खो गयी है।
लाल आँखे और होंठ शबनमी,
पी के आये हो या खुद शराब हो।
अब तू ही सोच तेरे मम्मी पापा कितना ख्याल रखेंगे तेरा,
क्या नही लगता कि अब ये जिम्मेदारी मुझे ले लेनी चाहिए।
मिली थी अजनबी बनकर,
आज ज़िन्दगी की जरुरत हो तुम।
चाहे जिंदगी भर सताना पर बस छोड़ कर मत जाना।
ज़िन्दगी तो बन ही गयी हो तुम अब मेरी Wife भी बन जाओ।
रिश्ता बनाया है तो ज़रूर निभाएंगे,
हर वक्त तुमसे लड़ेंगे और तुझे मनाएंगे।
घर प्यार से आ जाओगे तो ठीक है,
वरना मैं उठा के भी ला सकता हूँ।
मोहब्बत तो बहुत छोटा लफ्ज़ है,
मेरी तो जान बस्ती है तुझ में।
तुम्हारी कसम मेरे सनम अब हिम्मत नहीं हारेंगे,
मर जायेंगे मगर तेरे सिवा किसी और को नहीं चाहेंगे।
तुम्हे खुश देखकर ही खुश हो जाता हूँ,
और अब तू ही बता सच्ची मोहब्बत क्या होती है।
सुनो सनम इस महफिल में
किसी को महसूस मत होने देना,
कि तुम्हारी चाहत से मेरी साँसे चलती है।
वो तेरे चश्मा नीचे करके मुझे आँख मारने की शरारती अदा,
सीधी मेरे दिल में तीर चला देती है।
Comments
Post a Comment