रोमांटिक शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता इन हिन्दी | रोमांटिक गजल शायरी | सदाबहार रोमांटिक शायरी | रोमांटिक शायरी फोटो फाॅर गर्लफ्रैंड | Romantic shayari Dp | Romantic Shayari Pic | Romantic Shayari Image | Best Romantic Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts In Hindi & Punjabi For Girl Friends
रोमांटिक शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता इन हिन्दी | रोमांटिक गजल शायरी | सदाबहार रोमांटिक शायरी | रोमांटिक शायरी फोटो फाॅर गर्लफ्रैंड | Romantic shayari Dp | Romantic Shayari Pic | Romantic Shayari Image | Best Romantic Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts In Hindi & Punjabi For Girl Friends :-
Find the Best रोमांटिक Shayari, Status, Quotes from top Writer's only on हिन्दी Express. Also find trending photos.
तुम्हारे दिल के करीब होने का एहसास ही काफ़ी है,
सीने से लगने के कभी ख्वाब भी नहीं देखे हमने।
कैसे करूँ मैं तुम्हारी यादों की गिनती,
साँसों का भी कोई हिसाब रखता हैं क्या।
उसे सोचने के हज़ार तरीके हैं,
मगर पाने की एक भी नही।
मानता ही नहीं कमबख्त दिल उसे चाहने से,
मैं हाथ जोड़ता हूँ तो ये गले पड़ जाता है।
एक ख़्वाब पर गुजार दी ज़िन्दगी हमने,
पुरे करे ख्वाबों को ऐसा हमसफ़र चाहिए।
बुझ गया है तेरे हुस्न का हुक्का ऐ सनम,
हम हैं कि फिर भी गुड़गुड़ाएँ जा रहे हैं।
ना चाँद की चाहत ना तारों की फरमाइश,
हर जनम तू ही मिले यही मेरी ख्वाइश।
सुलझा हुआ सा समझते है मुझको लोग,
उलझा हुआ सा मुझमे, कोई दूसरा भी है।
अजीब सिल सिला था वो दोस्ती का,
जो कुछ दूर चला और इश्क में बदल गया।
काश ! दिलो का भी कोई चुनावी मौसम आता,
ज़ज्बातों के गड्ढे पाँच साल में ही सही, भर तो जाते।
हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो,
हम सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ हमें इतना मजबूर कर दो।
नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ए सनम,
मेरी पहली और आखिरी आरज़ू बस तुम हो।
हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की,
बताओ कभी कुछ मिला है इसमें तुम्हारे सिवा।
प्यार मैं तुझसे करती हूँ,
और अपनी जिंदगी से ज्यादा करती हूँ।
बडी गुस्ताख है तुम्हारी याद उसे तमीज सिखा दो,
दस्तक भी नहीं देती और दिल में उतर जाती है।
तुम्हारी आँख के आँसू हमारी आँख से निकले,
तुम्हे फिर भी शिकायत है मोहब्बत हम नहीं करते।
सौ बार मरना चाहा उनकी निगाहों में डूब के,
वो हर बार निगाहें झुका के हमें मरने भी नहीं देते है।
आपका चेहरा हसीन गुलाबो से मिलता जुलता है,
नशा पीने से ज्यादा तुमको देखने से चढ़ता है।
इससे ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं,
कि तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता।
तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है।
तुम नहीं होते हो तो बहुत खलता है,
प्यार कितना है तुमसे पता चलता है।
चाहत है या दिल्लगी या यूँ ही मन भरमाया है,
याद करोगे तुम भी कभी किससे दिल लगाया है।
तेरे रुखसार पर ढले हैं मेरी शाम के किस्से,
खामोशी से माँगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम।
जरा छू लूँ तुमको कि मुझको यकीं आ जाये,
लोग कहते हैं मुझे साये से मोहब्बत है।
जो तू है प्यार का बादल तो बार-बार बरस,
न भीग पाउँगा मैं तेरे एक नज़ारे से।
खुद-ब-खुद शामिल हो गए तुम मेरी साँसों में,
हम सोच के करते तो फिर मोहब्बत न करते।
Comments
Post a Comment