वफा पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | वफदारी पर शायरी | Best Wafa Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts
वफा पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | वफदारी पर शायरी | Best Wafa Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts :-
Find the Best Wafa Shayari, Status, Quotes from top Writer's only on हिन्दी Express. Also find trending photos.
आज के दौर में उम्मीद वफ़ा कैसे रखें,
धूप में बैठा है खुद पेड़ लगाने वाला।
गलत कहते है लोग की सफेद रंग में वफा होती है यारो,
अगर ऐसा होता तो आज नमक जख्मो की दवा होती।
बेवफा भी कैसे कह दूँ तुमको,
वफा की बातें कभी हुई ही नही थी।
हाल सुन कर मेरा वो यूँ बोले,
और दिल दीजिए वफ़ा कीजे।
न जाने कैसी दिल्लगी थी उस बेवफा से,
कि मैंने आखिरी ख़्वाहिश में भी उसकी वफा मांगी।
अंजाम-ए-वफ़ा ये है जिसने भी मोहब्बत की,
मरने की दुआ माँगी जीने की सज़ा पाई।
मेरी किस्मत में है एक दिन गिरफ्तार-ए-वफ़ा होना,
मेरे चेहरे पे तेरे प्यार का इलज़ाम लिखा है।
सोच रहा हूँ की मुझे वफ़ा करने पर ऐसी सज़ा मिल रही है,
तो उस बेवफ़ा का क्या होगा जिसने मुझे मिट्टी में मिलाया है।
गुज़र गया दिन अपनी तमाम रौनके लेकर,
ज़िन्दगी ने वफ़ा कि तो कल फिर सिलसिले होंगे।
कैसे लोग बसते है इस जहाँ में,
एक से वफ़ा कर नही सकते दूसरे से दिल लगा लेते है।
काम आ सकी ना अपनी वफायें तो क्या करे,
उस बेवफा को भुला ना जाये तो क्या करे।
वो जमाने में यूँ ही बेवफ़ा मशहूर हो गये दोस्त,
हजारों चाहने वाले थे किस-किस से वफ़ा करते।
बेवफा होने के बाद तो कितनी ही मजबुरियो को गिना देते है लोग,
काश वफा करने की भी कोई मजबुरी होती।
उन्हें बेवफा कहूँ तो तौहीन हो वफा की,
वो वफा निभा तो रहे है कभी इधर कभी उधर।
डरा धमका के तुम हमसे वफ़ा करने को कहते हो,
कहीं तलवार से भी पाँव का काँटा निकलता है?
टूट गए हम तुम्हे चाहते चाहते,
अब हमसे वफ़ा की उम्मीद ना करना।
हम को उन से वफ़ा की है उम्मीद;
जो नहीं जानते वफ़ा क्या है?
तेरी वफाओं का समन्दर किसी और के लिए होगा,
हम तो तेरे साहिल से रोज प्यासे ही गुजर जाते हैं।
वफाये मांगते फिरते है फकीरों की तरह,
अजीब लोग है कहते है मोहब्बत की है।
मुझे भी बना दे ऐ खुदा दिल तोड़ने वाला,
कबतक वफा करूँगा बेवफाओ के शहर मे।
कड़े मौसम कठिन हालात में उसको जवां देखा
ReplyDeleteवफा वह फूल है जिसकी कभी खुशबू नहीं जाती
हरिशंकर पाण्डेय "सुमित"