उल्फत शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Best Ulfat shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts
उल्फत शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Best Ulfat shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts :-
Find the Best Ulfat Shayari, Status, Quotes from top Writer's only on हिन्दी Express. Also find trending photos.
वो उल्फत की शाम याद है,
सारे बेतुकी इल्ज़ाम याद है।
राह ए उल्फ़त बड़ी मुश्किलों से भरी,
देखिये सोचिए तब चला कीजिये।
गुज़र जाएंगे मेरे जनाजे तेरी चौखट से,
मसरूफ़ रहना तुम फिर भी अपनी उल्फत में।
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फत,
मेरी मिट्टी से भी खुशबू-ए-वतन आएगी।
तुमसे उल्फत के ये तकाज़े ना निभाए जाते,
वरना तम्मन्ना हमे भी खूब थी कि चाहे जाते।
है ये उल्फ़त भी क्या बला साहब,
इस में झुकते नवाब देखे हैं।
ना छेड किस्सा-ए-उल्फत बडी लम्बी कहानी है,
मैं ज़माने से नहीं हारा किसी की बात मानी है।
जगा दिया सुबह तेरी याद-ए-उल्फत ने वरना,
आज इतवार था बहुत देर तक सोते हम।
एक हम ही नहीं तनहा उल्फत में तेरी रुसवा,
इस शहर में हम जैसे दीवाने हज़ारों है।
ना छेड़ किस्सा-ऐ-उल्फत का बड़ी लम्बी कहानी है,
मैं गैरों से नहीं हारा किसी अपने की मेहरबानी है।
अगर मुझसे टूटा है पैमाना-ए-उल्फत,
तुम्हारी नजर क्यों झुकी जा रही है।
नक़्श-ए-उल्फ़त मिट गया तो दाग़-ए-उल्फ़त हैं बहुत,
शुक्र कर ऐ दिल कि तेरे घर की दौलत घर में है।
खुदा करे, मेरी उल्फत में तुम कुछ यूँ उलझ जाओ,
मैं तुमको दिल में भी सोचूँ तो तुम समझ जाओ।
दिल में कुछ टूटने लगता है तिरे ज़िक्र के साथ,
चंद आँसू तिरी उल्फ़त के बहाने निकले।
Comments
Post a Comment