ईद पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Eid Mubarak 2020: Best Hindi, Urdu Shayari, Status, Quotes, SMS, WhatsApp and Facebook Messages to Wish Happy Eid greetings for Friend and family
ईद पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Eid Mubarak 2020: Best Hindi, Urdu Shayari, Status, Quotes, SMS, WhatsApp and Facebook Messages to Wish Happy Eid greetings for Friend and family :-
We bring to you the cool Eid Mubarak SMS collections and Hindi and Urdu shayari messages taken from WhatsApp and Facebook. Express your love and happiness on the eve of Eid to you dear ones through these heart-touching Hindi and Urdu poetry on WhatsApp, Facebook, Twitter and other social platforms.
खुशियों की शाम और यादों का ये समां,
अपनी पलकों पे हरगिज़ सितारे न लाएंगे,
रखना संभाल कर चंद खुशियां मेरे लिए,
मैं लौट आऊंगा तो ईद मनाएंगे।
ईद मुबारक।
ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां
ईद मिटा देती है इंसान में दूरियां
ईद है ख़ुदा का एक नायाब तबारक
और हम भी कहते हैं आपको “ईद मुबारक”
माह-ए-नौ देखने तुम छत पे न जाना हरगिज,
शहर में ईद की तारीख़ बदल जाएगी।
उस से मिलना तो उसे ईद-मुबारक कहना,
ये भी कहना कि मिरी ईद मुबारक कर दे।
अपनी ख़ुशियाँ भूल जा सब का दर्द ख़रीद,
‘सैफ़ी’ तब जा कर कहीं तेरी होगी ईद।
ईद को भी वो नहीं मिलते हैं मुझ से न मिलें,
इक बरस दिन की मुलाक़ात है ये भी न सही।
ईद आई तुम न आए क्या मजा है ईद का,
ईद ही तो नाम है इक दूसरे की दीद का।
मिल के होती थी कभी ईद भी दीवाली भी,
अब ये हालत है कि डर डर के गले मिलते हैं।
मुबारक नाम है तेरा,
मुबारक ईद हो तुझको,
जिसे तू देखना चाहे,
उसी की दीद हो तुझको
सभी को ईद मुबारक।
जो खो गया हम से अंधेरी रातों में
उसी को ढूंढने के लिए ईद आई है…
ईद मुबारक
कायम रहे ख़ुदा पे वो ईमान मुबारक,
ईमान मुकम्मल हो ये अरमान मुबारक,
दिल-जिस्म-रूह पाक रहे दौर-ए-ईबादत,
अल्लाह के बंदो को हो ईद मुबारक।
महक उठी है फ़ज़ा पैरहन की ख़ुश्बू से,
चमन दिलों का खिलाने को ईद आई है।
ईद अब के भी गई यूँही किसी ने न कहा,
कि तेरे यार को हम तुझ से मिला देते हैं।
सूरज की किरणें, तारों की बहार,
चांद की चांदनी अपनों का प्यार,
आपका हर पर हो खुशहाल,
मुबारक हो आपको ईद का त्यौहार।
ईद का दिन है गले आज तो मिल ले ज़ालिम,
रस्म-ए-दुनिया भी है मौक़ा भी है दस्तूर भी है।
ज़माने भर की ईदों से हमे क्या मतलब,
मेरा चाँद मिल जाये तो मेरी ईद हो।
तुझसे बिछड़े तो अब होश नहीं,
कब चाँद हुआ कब ईद हुई।
चाँद निकला तो मैं लोगों से लिपट लिपट कर रोया,
ग़म के आंसू थे जो खुशियों के बहाने निकले।
जिंदगी का हर पल खुशियों से कम ना हो और आपकी हर दिन ईद से कम ना हो।
हर आँखो को चाँद की दीद मुबारक हो,
मुबारक हो भाई मुबारक हो, ईद मुबारक हो।
बाकी दिनों का हिसाब रहने दो,
ये बताओ ईद पर मिलने आओगे ना?
गरीब माँ बड़े प्यार से अपने बच्चे को समझाती है,
फिर खरीदेंगे नये कपड़े ये ईद तो हर साल आती है।
मासूम से अरमानो की मासूम सी दुनिया,
जो कर गए बर्बाद उन्हें भी ईद मुबारक।
जो खो गया हम से अंधेरी रातों में,
उसी को ढूंढने के लिए ईद आई है।
हमने तुझे देखा नहीं क्या ईद मनाएँ,
जिसने तुझे देखा हो उसे ईद मुबारक।
देखा हिलाल-ए-ईद तो आया तेरा ख्याल,
वो आसमाँ का चाँद है तू मेरा चाँद है।
मैं अमन सिंह आपका स्वागत करता हूं अपने इस ब्लॉग पर, आपको यहां बहुत ही खूबसूरत शायरियों का कलेक्शन मिलेगा। मैं आशा करता हूं आपको ये शायरियां पसंद आयेगी।
धन्यवाद।।
Nice
ReplyDelete