Best Baat Shayri, Status, Quotes, Poetry & Thoughts | बात पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता
Best Baat Shayri, Status, Quotes, Poetry & Thoughts | बात पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता :-
Looking for best baar shayari? Look no further!
We have compiled a huge list of baat shayari which you can share online on Facebook and Whatsapp.
तू सामने मेरे जब रहती है तो मन में इक प्रेम की धारा सी बहती है,
फिर बात न हो तुमसे तो क्या है तेरी खामौशी भी तो सब कुछ कहती है।
बात ही बात में बात बिगड़ जाती है,
इंसान की फितरत समझ में नही आती है।
बात-बात पर ये मुस्कुराते हो क्यों बार-बार,
जान लेने के और भी तरीके हैं हजार।
हम ना होंगे तो तुम्हें मनाएगा कौन,
यूँ बात-बात पर रूठा ना करो।
बहुत जल्दी सीख लेते है जिंदगी के सबक,
गरीब के बच्चे बात-बात पर जिद नही करते।
हर बात पर मुस्कुराना ही बेहतर है,
अब थप्पड़ तो हर किसी को मार नहीं सकते।
हाथ पर हाथ रखा उसने तो मालूम हुआ,
अनकही बात को किस तरह सुना जाता है।
जो ख़्वाबों में रोज मिलता है,
हकीकत में आये तो क्या बात है।
सबको गोली की तरह लगती है बातें मेरी,
इस का मतलब अच्छा है निशाना मेरा।
मेरी यादों में तुम मेरी बातों में भी तुम,
हिसाब कर के बताऊँ तो बेहिसाब हो तुम।
आज तो बे-सबब उदास है जी,
इश्क़ होता तो कोई बात भी थी।
फ़िक्र-ए-रोज़गार ने फासले बड़ा दिए वरना,
सब यार एक साथ थे, अभी कल ही की तो बात है।
वो खुद पर गरूर करते है, तो इसमें हैरत की कोई बात नहीं,
जिन्हें हम चाहते है, वो आम हो ही नहीं सकते।
उससे ऐसा भी क्या रिश्ता है,
दर्द कोई भी हो याद उसी की आती है।
उसके सिवा किसी को चाहना मेरे बस में नहीं,
ये दिल उसका है अपना होता तो बात और थी।
नफ़रत हो जायेगी तुझे अपने ही किरदार पे,
अगर में तेरे हि अंदाज मे तुझसे बात करु।
कभी पीठ पीछे आपकी बात चले तो घबराना मत,
बात उन्हीं की होती है, जिनमें कोई बात होती है।
मेरी पलकों की नमी इस बात की गवाह है,
मुझे आज भी तुमसे मोहब्बत बेपनाह है।
ये बात और है कि इज़हार ना कर सकेँ,
नहीँ है तुम से मोहब्बत भला ये कौन कहता है।
रूको एक बात गौर से सुन लो ,
तुम्हारा दिल हमारा है अब जाओ, जो दिल में आये करो।
केवल अल्फ़ाज़ों की बात थी पगली,
जज़्बात तो तुम, वैसे भी नहीं समझती।
मेरे दिल में तो आज भी तुम मेरे ही हो,
ये और बात है हाथ की लकीरों ने दगा किया।
आप छेड़ें न वफ़ा का क़िस्सा,
बात में बात निकल आती है।
कैसे कह दूँ कि मुझे छोड़ दिया है उस ने,
बात तो सच है मगर बात है रुस्वाई की।
दिल दुखाया करो इजाज़त है,
भूल जाने की बात मत करना।
ये बात किसने उड़ाई की मुझे इश्क है तुमसे,
हाँ, तुमको यकीं आये तो अफवाह नही हैं ये।
तेरे लहजे में लाख मिठास सही मगर,
मुझे जहर लगता है तेरा औरों से बात करना।
बात ये नही है कि “तेरे बिना” जी नही सकते,
बात ये है कि “तेरे बिना” जीना नही चाहते।
तुम मेरे हो इस बात में कोई शक नहीं,
पर तुम किसी और के नहीं होगे बस इस बात का यकीन दिला दो।
यूँ तो हर शाम उम्मीदों में गुज़र जाती थी,
आज कुछ बात है जो शाम पे रोना आया।
रोज़ सोचता हूँ भूल जाऊँ तुम्हें,
फिर रोज़ ही ये बात भूल जाता हूँ।
संघर्षो में यदि कटता है तो कट जाए सारा जीवन,
कदम-कदम पर समझौता मेरे बस की बात नहीं।
यूँ बात -बात पर जान हाज़िर मत कीजिये जनाब,
लोग मतलबी होते है कहीं माँग न ले।
मैं अमन सिंह आपका स्वागत करता हूं अपने इस ब्लॉग पर, आपको यहां बहुत ही खूबसूरत शायरियों का कलेक्शन मिलेगा। मैं आशा करता हूं आपको ये शायरियां पसंद आयेगी।
धन्यवाद।।
Comments
Post a Comment