कोरोना वायरस पर शायरी, स्टेटस, कोट्स और जोक्स - Corona Virus Shayri, Status, Quotes and Jokes In Hindi

कोरोना वायरस पर शायरी, स्टेटस, कोट्स और जोक्स :-



कोरोना वायरस की अभी तक कोई भी दवाइयाँ नहीं बनी हैं और अभी बचाव ही इसका बेहतर इलाज हैं।इससे तनिक भी डरने की जरूरत नहीं हैं।पुरी दुनिया इसकी टीका परीक्षण कर रही हैं और सम्भवतः जल्द ही हमें इसकी दवा मिल जाएगी।
आप सबके स्वास्थ्य जीवन की कामना करते हुए हिन्दी Express आपके लिए लाई हैं कोरोना वायरस पर हास्यपद शायरी,स्टेटस,कोट्स और जोक्स।आइए खुशियों से कोरोना को मात दे।




कोरोना वायरस पर शायरी, स्टेटस, कोट्स और जोक्स
Covid-19 Dp












तुम्हारी मुझे ऐसे जरूरत हैं
जैसे लाॅकडाउन में लोगों को राशन की




कोरोना की वजह से आपने क्या सीखा मैंने तो अंग्रेजी के 5 नए शब्द सीखें,
आइसोलेशन, लाॅकडाउन, सेनेटाइजेशन, क्वारन्टाइन, सोशल डिस्टेसिंग।




Breaking News
आंधी तुफान से हुआ धोखा,
नहीं मिला इस बार शादी विवाह में टेंट उड़ाने का मौका।




दोस्तों आज मैंने कोरोना को मारने का इंजेक्शन ढुँढ लिया हैं,
बस कमी हैं तो उसमें भरने वाली दवाई की🙏🙏




खुलेगा लाकडाउन तो आएंगे पियेंगे जरूर,
सुना हैं चाय बनाती हो तो गली महक उठती हैं।




दिल ने ये कहा हैं दिल से
लाॅकडाउन बढ़ेगा फिर से




सिर्फ वायरस को ही नही,
खुद को भी फैलने से रोकना हैं।




एक बार लाकडाउन हट जाए फिर एक आदमी ले जाऊंगा चाइना
दाद, खाज, खुजली फैलाने तब जा के बदला पुरा होगा।




लाॅकडाउन में निमंत्रण:-
भेंज रही हूं स्नेह निमंत्रण प्रियवर तुम्हें दिखाने को,
पुलिस सुजाकर रख देगी, तुम चल मत देना खाने को।





चाइना वालो सालो भगवान करे जब भी तुम नाॅनवेज खाओ,
तुमको लौकी का टेस्ट आए😡😡😡




तेरी हिस्से की सारी बातें बचा रखी हैं मैंने,
जब शहर खुलेंगे तो खुल के बात करेंगे हम।




विदेशों में लोग इसलिए ज्यादा मर रहे हैं क्योंकि वहाँ डाक्टरों की कमी हैं,
हमारे यहाँ तो मरीजों को ही इतने नुस्खे पता होते हैं कि डाक्टर तक का इलाज कर दे।





हालचाल पुछने का अब नया तरीका,
और भाई किस Zone से हो।




कल साथ रहने के लिए,
आज दुरियाँ जरूरी हैं।





वो जो घंटो पास रहकर चेहरा निहारता था,
अब एक छींक आने पर मुंह मोड़ लेता है।




पुलिस वाला: कहाँ जा रहे हो पता नही है तुम्हे कर्फ्यू लगा हुआ है,
संता: जनाब आयोडेक्स लेने जा रहा हूँ,
कर्फ्यू का तो पिछले चौक पर ही पता चल गया😃




बाबु ने मोहल्ले मे जाकर सोना को देखने की जिद कर दी,
इतने मे पुलिस वाले भैया आये और कहने लगे,
खाली हाथ जा रहे हो उपहार नही लोगे।




हम तो मोहब्बत के वायरस से संक्रमित हैं,
कोरोना हमारा कुछ ना बिगाड़ पाएगा।




वो भी आज मास्क और सेनेटाइजर मांग रहे हैं,
जो कल तक बोलते थे "I Hate My Life"




सभी पुलिसकर्मियों से मेरा,
 🙏 अनुरोध है कि,
डंडे पैंट की जेब पर मारे,
मोबाइल टूटने का दर्द,
हड्डी के टूटने से ज्यादा होता है😂




"सत्यघटना पर आधारित"

मेरा दुख सुनोगे तो रो पड़ोगे,
इस भरे लॉकडाउन में मेरा चार्जर खराब हो गया है😂




यही लाॅकडाउन अगर चुनाव के वक्त करना पडता तो,
टैंकरो से सेनेटाइजर बंटता और मास्क ऐसे आते,
जैसे भण्डारे में पूड़ी आ रही हों।





मुझे तो नहीं लगता कि इस साल यह शब्द सुनने को मिलेगा,
जजमान कन्या को बुलाइए मुहूर्त का समय निकला जा रहा हैं।




अपने आंसू खुद ही पोछना सीखिए साहेब,
उधार की रूमाल में कोरोना वायरस भी हो सकता हैं।




यकीनन मौत आ जाएगी इस कोरोना को भी
मेरे महबुब से इसकी कसमें खिलवा के तो देखो।




मुझे घर पर रहने के इतने मैसेज आ चुके हैं,
जैसे इस सारे लाॅकडाउन की जड़ मैं ही हूं।




वो पास से गुजरते हैं तो दिल अब भी बहकता हैं,
पहले Deo की खुशबू आती थी अब Santizer महकता हैं।






जो इस लाॅकडाउन में गोरा नही हुआ,
वह भविष्य में किसी क्रीम पर व्यर्थ खर्चा ना करे☺




अभी-अभी मेरी साली👰 ने हिम्मत दिया हैं मुझे☺
कि बिमारी हाथ👐मिलाने से फैलता हैं नजर👀मिलाने से नही।




अब मोहब्बत की दहलीज में भी नही जाता☺
सुना हैं नजदीकियों से कोरोना होता हैं☺




लाॅकडाउन के समय और बढ़ने के बाद नाई की दुकान नहीं खुला,
तो घर-घर से वशिष्ठ मुनि, मतंग ऋषि और कही-कही से तो जामवंत भी निकलेगे☺




तोड़ देंगे शरीर का कोना-कोना,
लेकिन होने नहीं देंगे किसी को कोरोना।
#उ•प्र•पुलिस




तेरे लिए तो जान भी हाजिर हैं ऐ मेरे दोस्त,
बस लाॅकडाउन में मत बुलाना😂पुलिस बहुत मारती हैं।






लाॅकडाउन के चौदहवें दिन एक वकील से पुछा गया☺
आप अपना समय कैसे गुजारते हैं😕
वकील- रामायण महाभारत देखकर😎
फिर पुछा : आपने उससे क्या सिखा😉
वकील- महाभारत जमीन का केस हैं और रामायण अपहरण का केस हैं😁





जैसे शाहरुख ने 200 करोड़ दिये दान में😊
वैसे ही मैंने 500 करोड़ दिये दान में😃
लेकिन ना उसका नाम हो रहा हैं और ना मेरा😂





सन्नाटा फैला हुआ हैं पूरे टाउन में☺
काश तेरे ही घर फँस जाता लाॅकडाउन में😋





नजर बंद मैं भी हूं मेरा प्यार भी हैं☺
पहले जमाना दुश्मन था अब सरकार भी हैं😅





ध्यान रखना☺
जितना अधिक घर में बैठोगे😎
उतना ही जल्दी☝
ठेके और बार🍸🍷खुल जाएंगे।
बस आब इससे ज्यादा मोटिवेशन मैं नहीं दे सकता।






साला चीन ने खाया सियार कुकुर,
पुरी दुनिया का दिल कर रहा धुकुर-धुकुर☺




जिसकी बीवी ज्योति उसका भी बड़ा नाम,
बालकाॅनी में बैठा दो दीए का क्या काम हैं☺
#9PM9Min




जिन हाथों में मेहन्दी और हल्दी लगने वाली थी,
साले कोरोना ने सेनेटाइजर लगवा दिया।





बस एक बार लाॅकडाउन खत्म हो जाने दो,
4/5 दिन तक घर ही नहीं आऊँगा।
#Corona Virus







कोरोना जी जब भारत में आ ही गए हैं तो,
राहुल गांधी और केजरीवाल जी से मिलकर ही जाइएगा।
नहीं तो आपके जाने के बाद सबूत मागेंगे।




आज पता चला की भारत के लोग दारू पीने से पहले छीटा क्यों मारते हैं?
एरिया सेनीटाइज करते हैं।




कोरोना वायरस भारत आकर नाराज हो रहा हैं,कह रहा हैं?
जब चेचक के वायरस को माता का दर्जा हासिल हैं तो उसे भी फुफा का दर्जा दिया जाएँ।




नया छुट्टी आवेदन
श्रीमान,मैं कोरोना से पीड़ित हूं,कृपया मुझे 20 दिन का वेतन सहित अवकाश प्रदान करे,
नहीं तो मैं आफिस आ जाऊंगा।




कोरोना तो अब आया हैं,
वो तो मुझे कई सालों से छुने नहीं दे रही हैं।




नाराज क्यों होते हो हम चले जाएंगे तुम्हारे महफिल से,
अपने हिस्से का कोरोना वायरस फैला तो लेने दो।




चमगादड का सूप चाइना वाले पीते रहे और परेशान उन लोगों को कर दिया,
जो जिन्दगी भर पुछते रहे भैया केक में अण्डा तो नहीं हैं ना।




हम जिस शराब को आजतक सेहत के लिए हानिकारक मानते थे,
वो तो ससुरी कोरोना वायरस के चलते पुरूषों की हेमपुष्पा निकली।




तमाम मुल्क कोरोना से निपटने के लिए दवाई बना रहे हैं,
हमारे मुल्क ने कोरोना से निपटने के लिए काॅलर ट्यून बनाई हैं।




उसकी चपेट में मैं कब से हूं,
वो भी करोना से कम ना हैं।




बासडीह से सहतवार जाने वाले रोड को देखकर कोरोना वायरस भयभीत,
कुसौरा,पिठाईच और रामपुर सहित कई अन्य जगहों पर किया जाने से इनकार।




कत्ल करने की उसकी साजिश तो देखो दोस्तों,
पास से गुजरा तो मास्क हटा के छींक दिया।





कोरोना बोले हाथ मिलाना छोड़ो, दूर से करो हाय हाय।
वरना जिंदगी से प्यारे तुम्हारा कर दूंगा बाय बाय।।





कोरोना जी ने छीन लिया लड़कियों का नूर।
मेकअप को छोड़, मुंह ढकने को मजबूर।।





कोरोना जी ने बड़ा ही नेक किया एक काम।
बीवी की शॉपिंग का कर दिया काम तमाम।।




इस बार कोरोना का देखिये गजब का खेल।
एग्जाम में बच्चे नहीं एग्जाम ही हो रहा फ़ैल।।





क्या किसी ने सोचा था
की मौत भी मेड इन चाइना आएगी?




अगर इसी तरह लाॅकडाउन बढ़ता रहा तो😯
सरकार से पहले कोई पति ही इसका वैक्सीन बना डालेगा।




जिस काम को बंगाली बाबा ना कर सके, उसे मोदी जी ने कर दिया।
सौतन, शराब, गांजा, गुटका, जुआ छुडवाये मात्र 21 दिनो में।




सुनो तुम भले ही भाड़ में जाओ लेकिन भीड़-भाड़ में नहीं।






मैं उसको सेनेटाइजर भेजता रह गया,
वो किसी और के साथ कोरोनटाइन हो गयी☺




पहला अप्रैल का महीना हैं जिसमें 30 रविवार हैं,
यह संयोग अरबों वर्षों में केवल एक बार आता हैं।
आप भाग्यशाली हैं कि आप इसके साक्षी हैं😂😂




इटली ने भारत से मलेरिया की दवाई मांगने से इनकार कर दिया,
बोले हमारे यहां बेटी के घर का पानी भी नहीं पीते😄😄




रामचंद्र कह गए सिया से, ऐसा कलयुग आएगा।
एक छिंक मारोगे और एम्बुलेंस उठा ले जाएगा।





कुछ तो मजबूरी रही होगी उस सख्श की☺
कोई यूँ ही पिछवाड़ा सूजवाने बाहर नहीं निकलता😂😂




वो बोली: तुमसे मिलने की तमन्ना हैं प्यार का इरादा हैं😚😚
मैंने कहा: कुछ दिन रूक जाओ रोड पर पुलिस बहुत ज्यादा हैं😎😎


कोरोना वायरस के चलते हुए लाॅकडाउन में भारत सरकार द्वारा शराब पर मिले छुट पर व्यंगय शायरी, स्टेटस, कोट्स :-





घरों में पड़े मर रहे थे दाने दाने को,
सुना हैं छुट मिल गई हैं मैखाने में जाने को।




अभी एक शराबी से कहा:- ध्यान से चलो नाली में मत गिर जाना।
नालायक बोला:- हम अर्थव्यवस्था चलाते हैं और तुम हमें चलना सिखाओगे।




पत्नी :- शराब लेने मत जाओ क्या तुमको🙏 अपने परिवार से प्यार नहीं हैं😢
पति :- पगली देश पुकार रहा हैं🍷 अर्थव्यवस्था का सवाल हैं।




त्रेतायुग में दुध मिले, द्वापरयुग में घी,
कलयुग में दारू मिले, डिस्टेंस बना के पी।




दारू थी इसलिए छोड़ दिया,
चाय होती तो, लाइन हमसे ही शुरू होती।




ऐसी ही दिलचस्प शायरी,स्टेटस,कोट्स, जोक्स और कहानियों के लिए हिन्दी Express को अभी Bookmark करे।

Comments

Popular posts from this blog

टाइगर पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, जोक्स, स्लोगन एवं कविता | चीता पर शायरी | Best Tiger Shayari, Status, Quotes, Jokes, Slogans, Poetry & Thoughts

Funny Royal Challengers Bangalore Team Fans Quotes, Status, Shayari, Memes, Instagram Captions, Images, Poetry & Thoughts In Hindi For Facebook & Whatsapp | RCB Shayari | राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम समर्थक शायरी, स्टेटस, कोट्स, फोटो, एवं कविता हिन्दी में 

जिस्म शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Best Jism Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts

हाथ पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Best Hath / Hathon Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts

चश्मा पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता इन हिन्दी | Best Chasma Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts

साजन / सजनी शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Best Sajan / Sajani Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts

बेजोड़ प्यास पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Best Pyaas Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts

बजरंग दल स्टेटस शायरी इन हिन्दी, Bajrang Dal Status, Status for Bajrang Dal, Bajrangbali Status, Bajrang Dal Funny Shayri,Quotes For Valentines Day

फुरसत / फुर्सत शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Best Fursat Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts

रास्ते / रास्ता शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Best Raste / Rasta Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts