भारतीय राजनैतिक दल जनता दल यूनाइटेड जिन्दाबाद पर सुंदर देशभक्ति शेरों शायरी स्टेटस कोट्स मैसेज इमेज फोटो वाॅलपेपर स्लोगन सुविचार अनमोल कथन कोटेशन जोक्स मजेदार चुटकीला वीडियो वचन पोस्टर निबंध दोहे श्लोक लाइन्स कविता एवं संदेश लेखन इन हिन्दी | जदयू स्थापना दिवस पर शायरी | चुनाव परिवर्तन शायरी | समाजवाद / पंथनिरपेक्षता विचारधारा शायरी | नीतीश कुमार पर शायरी | शरद यादव / जॉर्ज फर्नांडिस स्टेटस शायरी हिंदी | तीर और झण्डा हरे सफेद रंग का चुनाव चिन्ह पर शायरी | Latest New 2 Lines Janata Dal United Jindabad Attitude Shayari Status Quotes Lines News Today Slogans Suvichar Message SMS Jokes Background Poster Chutkule Photos Images HD Wallpaper Videos Download Poetry & Thoughts In Hindi & English | Shayari On JDU :-
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) बिहार का एक प्रमुख राजनैतिक दल है। इसे बिहार व अरुणाचल प्रदेश में राज्य स्तरीय राजनीतिक पार्टी का दर्जा प्राप्त है। इस राजनीतिक दल की उपस्थिति मुख्य रूप से बिहार में है जहां यह सत्ताधारी गठबंधन राजग का नेतृत्व करता है। लोकसभा चुनाव २०१९ में १६ सीटों के साथ जदयू सत्रहवीं लोकसभा में सातवां सबसे बड़ा दल है। जनता दल यूनाइटेड का गठन १९९९ जनता दल के शरद यादव गुट, लोकशक्ति पार्टी और समता पार्टी के विलय के बाद किया गया। जदयू अब भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का एक घटक दल है। 1999 के आम चुनावों में कर्नाटक के तत्कालीन मुख्यमंत्री जे एच पटेल के नेतृत्व में जनता दल के एक गुट ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को समर्थन दे दिया। इसके बाद जनता दल दो हिस्सों में बंट गया। पहले धड़े ने एच. डी. देवेगौड़ा के नेतृत्व में जनता दल (सेक्युलर) के रूप में खुद को अलग कर लिया जबकि दूसरा धड़ा शरद यादव के नेतृत्व में अस्तित्व में आया। बाद में जनता दल का शरद यादव गुट, लोकशक्ति पार्टी और समता पार्टी पास आए और ३० अक्टूबर २००३ को आपस में विलय कर जनता दल (यूनाइटेड) नाम से एक नई पार्टी का गठन किया। इस दल का चुनाव-चिह्न तीर और झंडा हरे-सफेद रंग का पंजीकृत हुआ।
जनता दल यूनाइटेड / जदयू पर शायरी स्टेटस कोट्स कविता हिन्दी में | shayari status quotes & poem on janata dal united / jdu in hindi :-
दलितों के लिए लड़ाई सबने लड़ी हैं,
पर जदयू आज भी है उनके साथ खड़ी हैं।
नीतीश कुमार जी के जीवन का संघर्ष
और उनकी कामयाबी आने वाली पीढ़ियों के
लिए एक प्रेरणा है।
कोई कुछ भी कहे आज भी
नीतीश कुमार जैसे नेताओं
की जरूरत है ताकि वे दलितों
और पिछड़ों के उत्थान के लिए
महत्वपूर्ण कार्य करें।
नेकी ही जिनका काम है
जिनका मन पावन धाम है
जिनके रहने से खुश होगी प्रजा
नीतीश कुमार उनका नाम है।
अब जदयू से खफा हो रह न सकेंगे
पाँच साल जुदाई हम सह न सकेंगे
मंहगाई सीने पर तांडव कर रही है
हम ग़रीब ऐसे जुल्म सह न सकेंगे।
जनता दल यूनाइटेड / जदयू पर शायरी स्टेटस कोट्स कविता हिन्दी में | shayari status quotes & poem on janata dal united / jdu in hindi :-
जदयू की सरकार में जाम पड़े
विकास का पहिया डोला था
प्रदेश के नव निर्माण के लिए
अनगिनत ख़ज़ाने खोला था
कुछ कमियां रह गयीं मग़र
पिछली बार चुनाव में
पर इस बार जीत पक्की है
बैठेगी जदयू सच्चाई की नाव में।
वेदप्रकाश वेदांत
हल्के में जदयू को कभी लेना मत यारों
ये रह रहकर राजनीति में आसमान छूती है।
इस बार जदयू ही आएगी
जीत का झंडा फहराएगी
अराजक तत्वों कुछ भी कर लो
सबको जदयू की सरकार ही भायेगी।
जदयू समर्थक रहेंगे मस्त
विरोधी सारे होंगे पस्त
दुश्मन की यहाँ ख़ैर न होगी
जगह जगह पर लगेंगे गस्त।
वेदप्रकाश वेदांत
साफ साफ दिख रहा है
देश का आगामी इलेक्शन
इस बार महज़ जनता करेगी
जदयू का ही सेलेक्शन।
जनता दल यूनाइटेड / जदयू पर शायरी स्टेटस कोट्स कविता हिन्दी में | shayari status quotes & poem on janata dal united / jdu in hindi :-
हर-चंद एतबार में धोके भी हैं मगर
ये तो नहीं किसी पे भरोसा किया न जाए।
सरहदों पर बहुत तनाव है क्या,
कुछ पता तो करो चुनाव है क्या,
और खौफ बिखरा है दोनों समतो में,
तीसरी समत का दबाव है क्या।
नए किरदार आते जा रहे हैं,
मगर नाटक पुराना चल रहा है।
आप भी सुनिए नेता जी क्या-क्या कह रहे हैं,
दौरे तरक्की में भी दर्द गरीब ही सह रहे हैं।
हमारा चुनावो में लड़ना और किसी को हराना ही उद्देश्य नहीं मेरा लक्ष्य,
समाज को विकसित करना है और वह तब होगा जब आप सब मेरे साथ हो।
-नीतीश कुमार।
जनता दल यूनाइटेड / जदयू पर शायरी स्टेटस कोट्स कविता हिन्दी में | shayari status quotes & poem on janata dal united / jdu in hindi :-
नेता चुने, गिरगिट नही,
जो हर समय रंग बदले।
जो इंसान गरीबों की ना सुने,
उसे कभी अपना ना चुने।
अगर कोई ईमानदार और अच्छा है,
तो उसे वोट भी दे और उसे सपोर्ट भी दे।
-नीतीश कुमार
पसीने की स्याही से जो लिखते हैं इरादें को,
उसके मुक्कद्दर के सफ़ेद पन्ने कभी कोरे नही होते।
चोर, बेईमान और भ्रष्ट नेताओं की क्यों करते हो बात।
लोकतंत्र की ताकत है जनता में, दिखला दो इनकी औकात।।
जनता दल यूनाइटेड / जदयू पर शायरी स्टेटस कोट्स कविता हिन्दी में | shayari status quotes & poem on janata dal united / jdu in hindi :-
जिन्दा रहे चाहे जान जाएँ,
वोट उसी को दो जो काम आएँ।
#जदयू
इस दिए में तेल नहीं, सरकार बनाना खेल नहीं।
सच सच बताना, तुमने किसको वोट डाला था?"
"जदयू को।"
"पर तुम तो नीतीश कुमार जी के ख़िलाफ़ लिखते थे?"
"उसके तो पैसे मिलते थे।"
विपक्ष वालों प्रायश्चित करने का मौका ना गवाएं
सीधे जदयू को वोट देकर आएं।
दर्द था पुराना, ज़ख्म थे गहरे
फिर भी कुछ अंधे बने रहे कुछ बहरे
फिर नीतीश कुमार नाम की एक दवा आई
पहली बार आज़ाद हिंद में...
आज़ादी की हवा आई।
जनता दल यूनाइटेड / जदयू पर शायरी स्टेटस कोट्स कविता हिन्दी में | shayari status quotes & poem on janata dal united / jdu in hindi :-
भारत देश की शान है नीतीश कुमार,
जन जन की आवाज़ है नीतीश कुमार।
सबसे सीने में प्यार भर दे,
नीतीश कुमार वो नेता है जो पत्थर को मोम कर दे...
तुमने किया राज वर्षों और देश को पल-पल तोड़ा है,
हमने अपने कार्यकाल में पल -पल देश को जोड़ा है।
विकास करों या झुठे वादो का नहर बहा दो
वोट तो नीतीश कुमार को ही देगे
मेहनत करेंगे पर वोट नहीं बेचेंगे।
यदि 125 करोड़ लोग एक साथ काम करें,
तो देश 125 करोड़ कदम आगे बढ़ जायेगा।
- नीतीश कुमार।
जनता दल यूनाइटेड / जदयू पर शायरी स्टेटस कोट्स कविता हिन्दी में | shayari status quotes & poem on janata dal united / jdu in hindi :-
हाँ नीतीश कुमार हिटलर से भी खतरनाक हैं,
देश के लिए नहीं...गद्दारों के लिए।
विश्व में पहचान बनानी हैं,
खोई प्रतिष्ठा फिर से पानी हैं,
मत फसना किसी के झुठे वादो में,
अबकी सरकार जदयू का ही बनानी हैं।
उनसे बेहतर कोई नहीं हैं, करने ये सिद्ध आ गये
नोचने सोने की चिड़िया, सालों से भुखे गिध्द आ गये
हँसते बसते आशियाँ में, ये साँप के मानिंद आ गये
खानदानी चोर अब फकीर बन आपके आलिंद आ गये।
तुम राजवंश की शहजादी
वो जनता का हैं प्राण प्रिये
तुम दिन रात उसे कोसती रहो
बनेंगी फिर भी जदयू की सरकार प्रिये।
#नीतीश कुमार।
हर दिन अखबार खोलो, कुछ खास मिलेगा।
तुम्हें बदलते हुए भारत का अहसास मिलेगा।।
जनता दल यूनाइटेड / जदयू पर शायरी स्टेटस कोट्स कविता हिन्दी में | shayari status quotes & poem on janata dal united / jdu in hindi :-
वक्त कम हैं जितना दम हैं लगा दो,
कुछ लोगों को मैं जगाता हूँ,
कुछ लोगों को तुम जगा दो।
जो महिलाओं और बच्चियों का भी करें सम्मान वो हैं अपनी जदयू सरकार।
उबलते हुए खुन की रवानी हैं नीतीश कुमार,
इस देश के युवा के जवानी हैं नीतीश कुमार,
सोये हुए थे जो अब तक हिन्दुस्तानी,
उनके जाग उठने की कहानी हैं नीतीश कुमार।
वो लुट रहे हैं सपनों को
मैं चैन से कैसे सो जाऊँ
वो बेच रहे हैं भारत को
मैं खामोश कैसे हो जाऊँ।
नीतीश कुमार जी आपका तरीका ठीक नहीं हैं,
जीतने की बात हुई थी रौंदने की नहीं।
जनता दल यूनाइटेड / जदयू पर शायरी स्टेटस कोट्स कविता हिन्दी में | shayari status quotes & poem on janata dal united / jdu in hindi :-
राज तो जदयू वालों का हर जगह पर हैं,
पसंद करने वालों के दिल में
और नापसंद करने वालों के दिमाग में।
जो विकास करने का संकल्प ले इस बार उसी जिताईये,
उत्तर प्रदेश में विकास के लिए जदयू की सरकार ही बनाइये।
जब जब नीतीश कुमार जैसा नेता
देश को मिलता रहेगा,
तब तब विश्वपटल पर
भारत का चेहरा खिला रहेगा।
पहले मुद्दों को उनकी हालातों पर छोड़ दिया जाता था,
अब देश हित के लिए कानूनों को भी तोड़ दिया जाता है।
#जदयू
जीवन में उठना है तो जदयू की तरह उठो,
कि हर विपक्षी अपना कद छोटा महसूस करने लगे।
जनता दल यूनाइटेड / जदयू पर शायरी स्टेटस कोट्स कविता हिन्दी में | shayari status quotes & poem on janata dal united / jdu in hindi :-
विपक्ष को समझ में नहीं आती
पर कुछ बात तो है जदयू में
नफरत की राजनीति करके
कोई इतना बड़ा नहीं बनता है।
जनता की हर मुसीबत में साथ खड़ा होना चाहिए,
पार्टी भले ही छोटी हो पर नेतृत्व बड़ा होना चाहिए।
#जदयू
अगर जदयू ऊपर उठी है
और देश की सबसे विश्वसनीय पार्टी बनी है
तो यकीन करिये कुछ तो खूबियाँ है
अगर विपक्ष का जनाधार बहुत
तेजी से काम हुआ है तो
यकीन मानिये कि कुछ तो कमियाँ
रही होंगी।
जब कोई व्यक्ति किसी पार्टी का विरोध करता है,
तो उस पार्टी को बड़ा बनाने में योगदान करता है।
#जदयू
पार्टी का नेतृत्व सही हाथों में होता है,
तो पार्टी और ज्यादा मजबूत होती है.
जब पार्टी का नेतृत्व गलत हाथों में होता है
तो पार्टी और भी ज्यादा कमजोर होती है।
#जदयू
Comments
Post a Comment