भारत रत्न डाक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि / जयंती पर उनके यादों पर लिखी गई बेहतरीन कविता हिन्दी में | Poem On Dr. APJ Abdul Kalam In Hindi For Facebook & Whatsapp
भारत रत्न डाक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि / जयंती पर उनके यादों पर लिखी गई बेहतरीन कविता हिन्दी में | Poem On Dr. APJ Abdul Kalam In Hindi For Facebook & Whatsapp :-
एपीजे अब्दुल कलाम के अनमोल विचार | डॉ एपीजे अब्दुल कलाम कविता मराठी | अब्दुल कलाम की पंक्तियां | एपीजे अब्दुल कलाम के विचार | एपीजे अब्दुल कलाम छात्रों पर उद्धरण | एपीजे अब्दुल कलाम की शायरी |
यह कहानी है ऐसे सपूत की
हमारे राष्ट्र के अग्रदूत की
जो अब इस ज़मी का नहीं, अम्बर का बाशिंदा है
भले हमारे बीच नहीं है, फिर भी कलाम ज़िन्दा है
जाने कितनी मुसीबतों को झेला है
कभी अखबार बेचा, कभी निराशाओं से खेला है
क्या भाग्य का आघात है
कैसी अनोखी बात है
कितना ग़ज़ब वह इंसान था
वो शख्स कोई और नहीं
भारत रत्न कलाम था
उनकी हर बताई बातों में ज्ञान का पुलिंदा है
भले हमारे बीच नहीं है फिर भी कलाम ज़िन्दा है🙏
लोग दिव्य शत - शत प्रमाण इनकी निष्ठा के बतलाते हैं
गाँधी - नेहरू की कोटि में कलाम भी गिने जाते हैं
ऐसा है तो मनुष्य - लोक में निश्चय ही आदर पायेंगे
स्वर्ग से देवता भी किसी दिन मिट्टी ले जाने उनकी कब्र पे आयेंगे
क्यूँकि वो शख्स ही ऐसा चुनिंदा है
भले हमारे बीच नहीं है फिर भी कलाम ज़िन्दा है
सबको है विश्वास मृत्यु से न कभी डर सकते थे
हँस कर देश के लिए प्राण भी न्यौछावर कर सकते थे
फिर भी देश उन्हें नहीं बचा सका इसलिये शर्मिंदा है
भले हमारे बीच नहीं है फिर भी कलाम ज़िन्दा है।
आदरणीय पाठकगण,
मैं अपने 'भारत रत्न' कविता की रचना 'हिन्दी Express' के माध्यम से पेश किया हूं, आशा हैं आपको पसंद आएगी। हमारे संकलन को प्रकाशित करने के लिए 'हिन्दी Express' को बहुत - बहुत धन्यवाद।
आपका - धीरज कुमार
ग्राम + पोस्ट - डेहगाँव
थाना - काशीचक, जिला - नवादा
पिन नं• - 805130
ध्यान दे -
आपके द्वारा लिखा हुआ गीत, कविता, कहानी, शायरी, निबंध या भाषण जो संदेश देने योग्य हो जिसे परिवार के साथ मिल बैठकर पढ़ा जा सके तो उसे हमें अवश्य भेजे।
भेजने के लिए यहां क्लिक करे -
Comments
Post a Comment