Best Happy Lal Bahadur Shastri Shayari, Status, Quotes, Slogans, Suvichar, Poetry & Thoughts in Hindi | लाल बहादुर शास्त्री पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, नारा, सुविचार, उद्धरण, कविता, अनमोल विचार, कथन, हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई संदेश हिन्दी में
Best Happy Lal Bahadur Shastri Shayari, Status, Quotes, Slogans, Suvichar, Poetry & Thoughts in Hindi | लाल बहादुर शास्त्री पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, नारा, सुविचार, उद्धरण, कविता, अनमोल विचार, कथन, हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई संदेश हिन्दी में :-
2 अक्टूबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई जाती है। यहाँ पर हम लाल बहादुर शास्त्री जी पर कही हुई कुछ अनमोल कथन एवं शायरी दे रहे है। जिन्हे आप अपने Friends & Relatives के साथ WhatsApp, Facebook & Instagram पर शेयर कर सकते हैं।
अगर आप सच्चे देशभक्त हैं और शास्त्री जी के विचारों का सम्मान करते हैं तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों को अवश्य शेयर करें।
लाल बहादुर शास्त्री पर शायरी | Lal Bahadur Shastri Shayari in Hindi :-
जब लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस आता हैं,
हृदय शत-शत नमन करने को झुक जाता हैं।
जिनके ही दृढ़ अनुशासन से,
वह ‘पाक’ हिन्द से हारा था,
“जय जवान जय किसान”
यह इनका ही तो नारा था।
भारत के लाल, जिसकी बहादुरी पर सबको नाज हैं,
ऐसे शास्त्री जी की जरूरत देश को आज हैं।
Lal Bahadur Shastri Shayari Status Quotes in Hindi | Lal Bahadur Shastri Slogan in Hindi :-
लाल बहादुर शास्त्री भारत के लाल है,
उनके किये हुए हर काम कमाल हैं।
छोटा कद महान व्यक्तित्व
और जिगर में स्वाभिमान
मन्त्र अनोखा दिया राष्ट्र को
जय जवान जय किसान।
“जय जवान जय किसान” का नारा नहीं,
ये स्वाभिमान की खुशबू है,
महाशक्ति को भी उसने झुकाया था
सारी दुनिया इस से रूबरू है।
Lal Bahadur Shastri Jayanti Shayari | लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर शायरी :-
काश !!! वक्त से पहले,
आपकी रहस्यमय मौत न होती,
तो वर्तमान भारत की
तस्वीर और तकदीर बदल गई होती।
सरल उनका स्वभाव था,
पर उच्च थे उनके विचार,
हरित क्रांति का बीज बो कर,
दुश्मन पर किया मूक प्रहार।
“जय जवान, जय किसान”
जैसा प्रेरक नारा देने वाले, ‘स्वतंत्रता सेनानी’,
देश के ‘सच्चे’ व ईमानदार सपूत और
आजाद भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री
श्री लाल बहादुर शास्त्री जी
की जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।।
Lal Bahadur Shastri Jayanti Status In Hindi For Facebook & Whatsapp In Hindi Languages | लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर स्टेटस हिन्दी में :-
तू ही इस देश की शक्ति है,
तू ही इस देश की शान
तेरे बिना कुछ नहीं ये धरती
और ये भारत महान।
साधारण से वो “शास्त्री जी” बड़े आसाधारण थे,
सादगी थी उनमें, लोगों की खुशियों के कारण थे।
जो हैं भारत माता के सच्चे लाल,
भारत रत्न जिनका अभिमान,
आज मनाओ उनकी जयंती,
दिलाया जिन्होंने हमें सम्मान।
Best Lal Bahadur Shastri Quotes in Hindi ~ लाल बहादुर शास्त्री के अनमोल विचार :-
मेरे विचार से पूरे देश के लिए एक संपर्क भाषा का होना आवश्यक है, अन्यथा इसका तात्पर्य यह होगा कि भाषा के आधार पर देश का विभाजन हो जाएगा। एक प्रकार से एकता छिन्न-भिन्न हो जाएगी। भाषा एक ऐसा सशक्त बल है, एक ऐसा कारक है जो हमें और हमारे देश को एकजुट करता है। यह क्षमता हिन्दी में है।
- लाल बहादुर शास्त्री
जब स्वतंत्रता और अखंडता खतरे में हो, तो पूरी शक्ति से उस चुनौती का मुकाबला करना ही एकमात्र कर्त्तव्य होता है, हमें एक साथ मिलकर किसी भी प्रकार के अपेक्षित बलिदान के लिए दृढ़तापूर्वक तत्पर रहना है।
- लाल बहादुर शास्त्री
मुझे ग्रामीण क्षेत्रों, गांवों में, एक मामूली कार्यकर्ता के रूप में लगभग पचास वर्ष तक कार्य करना पड़ा है, इसलिए मेरा ध्यान स्वतः ही उन लोगों की ओर तथा उन क्षेत्रों के हालात पर चला जाता है। मेरे दिमाग में यह बात आती है कि सर्वप्रथम उन लोगों को राहत दी जाए। हर रोज, हर समय मैं यही सोचता हूं कि उन्हें किस प्रकार से राहत पहुंचाई जाए।
- लाल बहादुर शास्त्री
Lal Bahadur Shastri Jayanti Quotes In Hindi | लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर उद्धरण हिन्दी में :-
आर्थिक मुद्दे हमारे लिए सबसे जरूरी है, जिससे हम अपने सबसे बड़े दुश्मन गरीबी और बेराजगारी से लड़ सके।
- लाल बहादुर शास्त्री
यदि कोई एक व्यक्ति भी ऐसा रह गया जिसे किसी रूप में अछूत कहा जाए तो भारत को अपना सर शर्म से झुकाना पड़ेगा।
- लाल बहादुर शास्त्री
हम सिर्फ अपने लिए ही नहीं बल्कि समस्त विश्व के लिए शांति और शांतिपूर्ण विकास में विश्वास रखते हैं।
- लाल बहादुर शास्त्री
Lal Bahadur Shastri Jayanti Slogans & Suvichar In Hindi | लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर नारे हिन्दी में :-
लोगों को सच्चा लोकतंत्र या स्वराज कभी भी असत्य और हिंसा से प्राप्त नहीं हो सकता है।
आज़ादी की रक्षा केवल सैनिकों का काम नही है।पूरे देश को मजबूत होना होगा।
भ्रष्टाचार को पकड़ना बहुत कठिन काम है, लेकिन मैं पूरे जोर के साथ कहता हूँ कि यदि हम इस समस्या से गंभीरता और दृढ संकल्प के साथ नहीं निपटते तो हम अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने में असफल होंगे।
Comments
Post a Comment