हैप्पी पेरेंट्स डे शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता एवं हार्दिक शुभकामनाएँ संदेश | माँ बाप की दुआ शायरी | माता-पिता पर शायरी | माँ बाप की दुआ स्टेटस | पापा स्टेटस इन हिंदी | माँ बाप पर अनमोल वचन | पिता और पुत्र पर शायरी | बाप बेटा शायरी | माँ पापा के लिए शायरी | माता पिता पर कबीर के दोहे | स्वर्गीय पिता पर शायरी | Happy Parents Day Shayari, Status, Quotes, Wishes, Poetry & Thoughts
हैप्पी पेरेंट्स डे शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता एवं हार्दिक शुभकामनाएँ संदेश | माँ बाप की दुआ शायरी | माता-पिता पर शायरी | माँ बाप की दुआ स्टेटस | पापा स्टेटस इन हिंदी | माँ बाप पर अनमोल वचन | पिता और पुत्र पर शायरी | बाप बेटा शायरी | माँ पापा के लिए शायरी | माता पिता पर कबीर के दोहे | स्वर्गीय पिता पर शायरी | Happy Parent's Day Shayari, Status, Quotes, Wishes, Poetry & Thoughts :-
Find the Best Parents Day Shayari, Status, Quotes from top Writer's only on हिन्दी Express. Also find trending photos.
माँ-बाप दुनिया की हर मुसीबत से बचाते है,
बच्चों को फ़िक्र नहीं होती है जब वो कमाते है।
माँ की ममता और पिता की क्षमता का
अंदाजा लगाना भी सम्भव नहीं है।
अगर आप अपने माँ-बाप को खुश नहीं कर सकते,
यकीन मानो दोस्त आप कुछ नहीं कर सकते।
हजारों गम हो फिर भी मैं ख़ुशी से फूल जाता हूँ,
जब हँसते है माँ-बाप मैं हर गम भूल जाता हूँ।
शौक तो माँ-बाप के पैसो से पूरे होते हैं,
अपने पैसो से तो बस ज़रूरतें ही पूरी हो पाती हैं।
जो खुद रुलाएं फिर मनाएं वो है पापा,
और जो रुलाके खुद रोने लग जाए वो माँ।
जब आज रोटी के पीछे भागता हूँ तो,
वे दिन याद आते है जब माँ रोटी लेकर पीछे भागती थी।
मैं उस इंसान को कभी अपना नहीं मान सकता,
जो बात बात पे माँ की कसम खाकर उन्हें दांव पर लगाता है।
गम की कतार हो तो भी,
ख़ुशी के मारे फूल जाता हूँ,
जब ठहाके मारते है पापा,
तो हर गम भूल जाता हूँ।
चाहे लाख करो तुम पूजा और तीर्थ करो हजार,
अगर माँ बाप को ठुकराया तो सब ही हैं बेकार।
माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं,
दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं।
घेर लेने को मुझे जब भी बलाएँ आ गईं,
ढाल बन कर सामने माँ-बाप की दुआएँ आ गईं।
माँ-बाप के लिए क्या शेर लिखूं,
माँ-बाप ने मुझे खुद शेर बनाया हैं।
इस दुनिया में बिना स्वार्थ के सिर्फ माता पिता ही प्यार कर सकते हैं।
हर पल माँ-बाप अपने हिस्से की खुशियाँ लुटाते है,
लोग इस बात को पिता बनने के बाद समझ पाते है।
किसी के तरक्की का अंदाजा लगाना हो,
तो उसके माँ-बाप से पूछना कि वो कितने खुश है।
फूल कभी दो बार नहीं खिलते,
जन्म कभी दो बार नहीं मिलते,
मिलने को तो हजारो लोग मिल जाते है,
पर हजारो गलतियां माफ़ करने वाले माँ बाप नहीं मिलते।
घर की इस बार मुकमल मे तलाशी लूँगा,
गम छुपा कर मेरे माँ-बाप कहाँ रखते थे।
मेरे बच्चे तुझे और क्या चाहिए बूढ़े माँ बाप ने तुझको अपनी जवानी दी है।
बंद किस्मत के लिये कोई ताली नही होती,
सुखी उम्मीदों की कोई डाली नही होती,
जो झुक जाए माँ -बाप के चरणों में,
उसकी झोली कभी खाली नही होती।
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैं,
मेरी माता पिता की बदौलत हैं।
जिस के होने से मैं खुदको मुक्कम्मल मानता हूँ,
मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ।
Comments
Post a Comment