विश्व चिकित्सक / डाॅक्टर दिवस पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता एवं हार्दिक शुभकामनाएँ संदेश | National / International Doctor Day Shayari, Status, Quotes, Wishes, SMS, Poetry & Thoughts
विश्व चिकित्सक / डाॅक्टर दिवस पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता एवं हार्दिक शुभकामनाएँ संदेश | National / International Doctor Day Shayari, Status, Quotes, Wishes, SMS, Poetry & Thoughts :-
Find the Best Doctors Shayari, Status, Quotes from top Writer's only on हिन्दी Express. Also find trending photos.
आधे से अधिक बीमारी तो डॉक्टर के सांत्वना से ही ठीक हो जाते है।
ईश्वर सबके जीवन की रक्षा खुद से नही कर पाते इसलिए इस धरती पर अपने रूप में डॉक्टर को भेज दिया।
एक डॉक्टर ही होता है जो रोते हुए आये हुए को हँसाते हुए भेजता है।
जीवन जीना एक कला है जिन्हें जीने के लिए माँ बाप के बाद एक डॉक्टर की ही सलाह की जरूरत पड़ती है।
ना कोई दर्द ना कोई आराम,
बस जिंदगी देश के नाम।
बुरों को छोड़ो, बहुत ज्यादा अच्छे डॉक्टर है,जो मानवता की सेवा में लगे हुए है।
“जब एक बीमारी के लिए बहुत से उपचार का सुझाव दिया जाता है तो इसका मतलब यह है कि उसे ठीक नहीं किया जा सकता है।”
एक अच्छा डॉक्टर दवा कम,
ख्याल ज्यादा रखने की सलाह देता है।
एक डॉक्टर अपने मरीज के स्वास्थ्य को लेकर हमेसा चिंतित रहता है।
स्वास्थ्य लाभ में दवाई ही हमेशा जरुरी नहीं होती है,
इसके लिए विश्वास भी जरुरी होता है।
इस दुनिया मे नही पता चलता है किसी का करैक्टर,
आज भी लोगो के लिए दुसरे खुदा है डॉक्टर।
तेरा नाम है या डॉक्टर की दवा,
जब भी लेता हूँ बहुत सुकून मिलता है।
मरीजों का देखकर हाल सबका दिल कांपता है,
ये डॉक्टर के बस की बात है जो संभालता है।
मरीज जितना डॉक्टर की इज्जत करते है,
डॉक्टर को भी मरीज का उतना ही इज्जत करना चाहिए।
डॉक्टर भी क्या क्या झेलते है,
दुख, दर्द , पीड़ा पूरा दिन देखते है।
ऐ खुदा मौत दे कर एहसान कर,
गरीब को बीमारी देकर परेशान न कर।
Subscribe Us On WhatsApp:
Subscribe Us By Click Link & Get The Latest Updates. Remember, We Are Not Available Here To Reply For Calls & SMS.
Comments
Post a Comment