काली घटा शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | सावन पर बेहतरीन शेर शायरी | Best Ghata Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts
काली घटा शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | सावन पर बेहतरीन शेर शायरी | Best Ghata Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts :-
Find the Best Ghata Shayari, Status, Quotes from top Writer's only on हिन्दी Express. Also find trending photos.
अभी महफ़िल में चेहरे नादान नज़र आते हैं,
लौ चिरागों की जरा और घटा दी जाये।
चाँद पर काली घटा छाती तो होगी,
सितारों को मुस्कराहट आती तो होगी,
तुम लाख छिपाओ दुनिया से मगर,
अकेले में तुम्हे हमारी याद आती तोह होगी।
तुम्हारे चेहरे को कमल कहू तो गुस्ताखी होगी,
तुम्हारी जुल्फों को घटा कहू तो रुसवाई होगी।
अब कौन घटाओं को घुमड़ने से रोक पायेगा,
ज़ुल्फ़ जो खुल गयी तेरी, लगता है सावन आयेगा।
तेरी ज़ुल्फ़ों की घटाओं का मुंतज़िर हुआ जाता हूँ,
अब ये आलम है कि बारिश भी सूखी सी लगती है।
ये केसी घटा छाई हैं,
हवा में नई सुर्खी आई है,
फ़ैली है जो सुगंध हवा में ,
जरुर महादेव की महाशिवरात्रि आयी है।
प्यास वो दिल की बुझाने कभी आया भी नहीं,
कैसा बादल है कि जिसका कोई भी साया भी नहीं।
गुज़रे दिनों की याद बरसती घटा लगे,
गुजरूं जो उस गली से तो ठंडी हवा लगे।
घनघोर घटाएं हैं आसार है बारिश के,
निकलो न अभी घर से कागज का बदन लेकर।
किसने भीगी हुई जुल्फों से ये झटका पानी,
झूम के आई घटा टूट के बरसा पानी।
तपिश से बच कर घटाओं में बैठ जाते हैं,
गए हुए की सदाओं में बैठ जाते हैं।
बरसता, भीगता मौसम है कमज़ोरी मेरी लेकिन,
मैं ये रिमझिम, घटा, बादल तुम्हारे नाम करता हूँ।
जब भी चाँद पर काली घटा छा जाती है;
चाँदनी भी यह देख फिर शर्मा जाती है;
लाख छिपाएं हम दुनिया से यह मगर;
जब भी होते हैं अकेले तेरी याद आ जाती है।
आसमान में काली घटा छाई है;
आज फिर बीवी ने दो बातें सुनाई है;
दिल तो करता है सुधर जाऊं मगर;
बाजूवाली आज फिर भीग कर आई है।
मैं अमन सिंह आपका स्वागत करता हूं अपने इस ब्लॉग पर, आपको यहां बहुत ही खूबसूरत शायरियों का कलेक्शन मिलेगा। मैं आशा करता हूं आपको ये शायरियां पसंद आयेगी।
धन्यवाद।।
Comments
Post a Comment