बुरी आदत पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | लत शायरी स्टेटस | Best Aadat Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts | Lat Shayari Status
बुरी आदत पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | लत शायरी स्टेटस | Best Aadat Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts | Lat Shayari Status :-
Find the Best Aadat / Lat Shayari, Status, Quotes from top Writer's only on हिन्दी Express. Also find trending photos.
कल रात एक अजीब हादसा हुआ,
तुम्हारी आदत ने खुदखुशी कर ली।
सर झुकाने की आदत नहीं,
आंसू बहाने की आदत नहीं,
हम खो गए तो पछतावोगे बहुत,
हमारी लौट के आने की आदत नहीं।
ऐ ग़म-ए-ज़िंदगी न हो नाराज़,
मुझ को आदत है मुस्कुराने की।
मुसलसल सोचते रहते हैं तुम को,
तुम्हें जीने की आदत हो गई है।
मुझे आदत नहीं यूँ हर किसी पे मर मिटने की,
पर तुझे देख कर दिल ने सोचने तक की मोहलत ना दी।
छोड़ तो सकता हूँ मगर छोड़ नहीं पाता उसे,
वो शख्स मेरी बिगड़ी हुई आदत की तरह है।
किस तरह करे खुद को तेरे प्यार के क़ाबिल हम,
हम अपनी आदतें बदलते है तो तुम शर्ते बदल देते हो।
जब भी वो उदास हो उसे मेरी कहानी सुना देना,
मेरे हालात पर हंसना उसकी पुरानी आदत है।
टूट जायेगी तुम्हारी ज़िद की आदत उस दिन,
जब पता चलेगा याद करने वाला याद बन कर रह गया।
उसने हर नशा सामने लाकर रख दिया और कहा,
सबसे बुरी लत कौन सी है मैंने कहा तेरे प्यार की।
लत तुम्हारी लगी थी,
इलज़ाम शराब पर आया।
आरजू थी तुम्हारी तलब बनने की,
मलाल ये है कि तुम्हारी लत लग गयी।
एक बार इश्क़ चखा था,
अब तो लत लग गयी।
तुम शराब की बात करते हो,
मुझे तो इश्क़ की लत ले डूबी।
नशा कोई भी हो जानलेवा ही होता है,
यक़ीन तब हुआ जब तेरी लत लगी।
Comments
Post a Comment