प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, विचार, स्लोगन, सुविचार एवं कविता इन हिन्दी | Best Prime Minister Narendra Modi Desbhakti Shayari, Status, Quotes, Slogans, Poetry & Thoughts In Hindi | Quotes by Narendra Modi | Modi Shayari in Parliament | Modi bhakt Shayari in Hindi
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, विचार, स्लोगन, सुविचार एवं कविता इन हिन्दी | Best Prime Minister Narendra Modi Desbhakti Shayari, Status, Quotes, Slogans, Poetry & Thoughts In Hindi | Quotes by Narendra Modi | Modi Shayari in Parliament | Modi bhakt Shayari in Hindi :-
Find the Best नरेन्द्र मोदी Shayari, Status, Quotes from top Writer's only on हिन्दी Express. Also find trending photos.
सब जोड़ी स्वर्ग में नहीं बनती,
कुछ मोदी के खौफ से भी बनती है।
#गठबंधन
वक्त कम हैं जितना दम हैं लगा दो,
कुछ लोगो को मैं जगाता हूँ कुछ लोगो को तुम जगा दो।
सफ़र में धूप तो होगी,
जो चल सको तो चलो,
सभी हैं भीड़ में,
तुम भी निकल सको तो चलो।
विश्व में पहचान बनानी हैं खोई प्रतिष्ठा फिर से पानी हैं,
मत फसना झूठे वादों में ,मोदी सरकार हर बार लानी हैं।
जब देखो जहाँ देखो चली आती है।
तुम्हारी याद भी मोदी लहर हो जैसे।।
मेरी धरती मुझसे पूछ रही कब मेरा कर्ज चुकाओगे,
मेरा अंबर पूछ रहा कब अपना फर्ज निभाओगे,
मेरा वचन है भारत मां को तेरा शीश नहीं झुकने दूंगा,
सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा।
वे चाहते हैं जागे न कोई बस रात का कारोबार चले,
वे नशा बांटते जाएं और देश यूं ही बीमार चले।
यदि 125 करोंड़ लोग एक साथ काम करे,
तो भारत 125 करोंड़ कदम आगे बढ़ जायेंगा।
हर दिन अखबार खोलो, कुछ खास मिलेगा,
तुम्हें बदलते हुए भारत का अहसास मिलेगा।
तुम कीचड़ फैलावो,
हम कमल उगा लेंगे।
वो जितने अंधेरे लाएंगे मैं उतने उजाले लाऊंगा,
वो जितनी रात बढ़ाएंगे मैं उतने सूरज उगाऊंगा।
उबलते हुए खून की रवानी हैं मोदी,
इस देश के युवा की जवानी हैं मोदी,
सोये हुए थे जो अब तक हिन्दुस्तानी,
उनके जाग उठने की कहानी हैं मोदी।
भारत देश की शान है मोदी,
जन जन की आवाज़ है मोदी।
मोदी है तो मुमकिन है।
सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा।
जब तक सूरज चाँद रहेगा,
मोदी जी का नाम रहेगा।
तुमने किया राज 60 वर्ष ओर देश को पल-पल तोड़ा है।
हमने अपने कार्यकाल में पल -पल देश को जोड़ा है।
56 इंच की बात सोच सोच कर हम भी शर्मिंदा हैं,
मोदी जी के होते हुए आतंकवाद आज भी ज़िंदा हैं।
Comments
Post a Comment