जवानी पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Best Jawaani Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts
जवानी पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Best Jawaani Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts :-
Find the Best Jawaani Shayari, Status, Quotes from top Writer's only on हिन्दी Express. Also find trending photos.
ज़िक्र जब छिड़ गया क़यामत का
बात पहुंची तेरी 👰 जवानी तक
वह कुछ मुस्कुराना, वह कुछ झेंप जाना,
जवानी अदाएं सिखाती है क्या-क्या।
अंगड़ाई लेके अपना मुझ पर जो खुमार डाला,
काफ़िर की इस अदा ने बस मुझको मार डाला।
आईने में क्या चीज़ अभी देख रहे थे,
फिर कहते हो खुदा की कुदरत नहीं देखी।
तेरी चाहत में आज दुनियां को भूला दूंगा,
तेरी याद में आज अपनी जवानी को बर्बाद कर लूँगा।
दिल मेरा धड़कता है अब तुम आ जाओं सनम,
अपनी जवानी आज ये प्यार का रोग लगा जाओं सनम।
न तुम जवान हो न मै जवान,
जवान है तो सारी दुनियां जवान हैं।
मेरे प्यार में कब आएगी प्यारी तू बोल दे,
मेरी जवानी को कब तक तडपाएगी प्यारी हंसकर बोल दे।
जहाँ देखों वहां प्यार ही प्यार है,
ये जवानी को देखों तो दिल में बहार ही बहार है।
कहते हैं उम्र-ए-रफ़्ता कभी लौटती नहीं,
जा मय-कदे से मेरी जवानी उठा के ला।
जवानी की दुआ लड़कों को ना-हक़ लोग देते हैं,
यही लड़के मिटाते हैं जवानी को जवाँ हो कर।
जिंदगी की रफ़्तार में क्या-क्या नहीं छूटा??
कहीं बचपन नहीं रहा, कहीं जवानी नहीं रही।
बला है, कहर है, आफत है, फितना है, कयामत है,
इन हसीनो की जवानी को जवानी कौन कहता है।
उम्र-ऐ-जवानी फिर कभी ना मुस्करायी बचपन की तरह,
मैंने साइकिल भी खरीदी, खिलौने भी लेके देख लिए।
अजीब सौदागर है ये वक़्त भी,
जवानी का लालच दे के बचपन ले गया,
अब अमीरी का लालच दे के जवानी ले जाएगा।
ऐ दिल सुना न मुझको बिसरी हुई कहानी,
कुछ इश्क की तबाही कुछ हुस्न की जवानी।
जी भर कर बदनाम हो गए हम,
चलो जवानी का हक़ तो अदा हो गया।
हुकूमत थी बचपन में बादशाहों सी हमारी,
जवानी ने हमें तकदीर का रफ़ूगर बना दिया।
इतिहास के पन्ने जब जब पलटो ,बस एक कहानी मिलती है,
इतिहास उधर चल देता है जिस ओर जवानी चलती है।
मैं अमन सिंह आपका स्वागत करता हूं अपने इस ब्लॉग पर, आपको यहां बहुत ही खूबसूरत शायरियों का कलेक्शन मिलेगा। मैं आशा करता हूं आपको ये शायरियां पसंद आयेगी।
धन्यवाद।।
Comments
Post a Comment