अच्छा पर शायरी, अच्छे विचार वाली शायरी, Achchha Shayri In Hindi
अच्छा पर शायरी, अच्छे विचार वाली शायरी, Achchha Shayri In Hindi :-
पूरी ज़िन्दग़ी ईत्र लगा लगा कर मर गए फिर भी राख से सुगंध नहीं आयी.आओ जीवन मे अच्छे कर्मो का इत्र लगायें,
ताकि मरने के बाद राख से भी कर्मो की खुशबु आये।
अच्छे लोगो की सबसे बड़ी खूबी यह होती है कि
उन्हें याद रखना नहीं पड़ता,वो याद रह जाते है।
बड़े अच्छे लगते हैं ये धरती,
ये नदिया, ये रैना और तुम.
कितना अच्छा लगता है ना जब मोहब्बत में कोई कहे,
क्यूँ करते हो किसी और से बात,
मैं काफी नहीं आपके लिए...
कुछ रोज ही सही पर मेरे नाम का हिस्सा रहा है वो,
अच्छा नही की अब उसे बदनाम करु।
इलाजे-दर्दे-दिल तुमसे मसीहा हो नहीं सकता,
तुम अच्छा कर नहीं सकते मैं अच्छा हो नहीं सकता..
कागजो से, मैं रोज़ तेरी शिकायत करता हूँ,
लोग कहते है, "बड़ा अच्छा लिखताूँ हूं।
इस दौर में दूर से ही दुआ सलाम का रिश्ता अच्छा है,
करीब आने पर अक्सर दूर हो जाते हैं लोग।
चाँद बादल में अच्छा लगता है,
आधे रुख पर नक़ाब रहने दो।
अच्छे लोगों की इज्जत कभी कम नहीं होती,
सोने के सौ टुकड़े करो फिर भी किमत कम नहीं होती।
मैं कहू और आप सुनो ये अच्छी दोस्ती हैं,
आप कहो और मैं सुनू ये उससे भी अच्छी दोस्ती हैं,
पर मैं कुछ भी ना कहू और आप सब समझ जाओ वो सच्ची दोस्ती हैं।
हल्की हल्की सी सर्द हवा जरा जरा सा दर्द-ए-दिल,
अंदाज अच्छा है ऐ नवम्बर तेरे आने का।
कुछ हसरतें अधूरी ही रह जाए तो अच्छा है,
पूरी हो जाने पर दिल कहीँ ठहर सा जाता है।
अच्छा हुआ जो अब कोहरा पड़ने लगा,
तुम्हारे इंतज़ार में नज़र दूर तक न जाएगी।
अच्छा हैं ये दिल अंदर होता हैं,
बाहर होता तो, हमेशा पट्टियों में ही लिपटा रहता।
समझौतों की भीड़-भाड़ में सबसे रिश्ता टूट गया,
इतने घुटने टेके हमने आख़िर घुटना टूट गया…
उदासियों की वजह तो बहुत है जिंदगी मे..
पर बेवजह खुश रहने का मजा ही कुछ और है..
नसीब अच्छा न हो तो खूबसूरती का कोई फ़ायदा नहीं
दिलों के शहंशाह अक्सर फ़क़ीर होते है।
जिसके लिए लिखता हूँ आज कल,
वो कहती हैं अच्छा लिखते हो, उसको सुनाऊँगी।
मोहब्बत थी तो चाँद अच्छा था,
उतर गई तो दाग भी दिखने लगे।
सच बोल देता हूँ,
अच्छा नहीं अजीब हूँ मैं।
बुरा नहीं हूँ मैं साहब,
बस उसे अच्छा नहीं लगता।
इकरार नामा मुहब्बत का लिए घूमते हैं,
बस इक तेरे दस्तखत मिल जाते तो अच्छा था।
जरूरी नहीं कि इंसान प्यार की मूरत हो
सुंदर और बेहद खूबसूरत हो,
अच्छा तो वही इंसान होता है,
जो तब आपके साथ हो,
जब आपको उसकी जरूरत हो!
अच्छा हृदय और अच्छा स्वभाव दोनों आवश्यक हैं; अच्छे हृदय से कई रिश्ते बनेंगे और अच्छे स्वभाव से रिश्ते जीवन भर टिकेंगे।
चलो अच्छा हुआ कि शाम ही तन्हा गुज़री
मिल के बिछड़ते तो रात कटनी मुश्किल होती
Comments
Post a Comment