अश्क शायरी, आँसू शायरी, Aansu Shayri Status, Ashq Shayri
अश्क शायरी, आँसू शायरी, Aansu Shayri Status, Ashq Shayri :- मेरे अश्क़ तेरी बेरुखी का एहसास हैं, तेरी याद में ये फिर बेगाने हो चले। जब जब तुमसे मिलने की उम्मीद नजर आई, तब तब मेरे पैरों में ज़ंजीर नजर आई, निकल पड़े इन आँखों से हजारों आँसू, हर आँसू में आपकी तस्वीर नजर आई। आँखों में कौन आ के इलाही निकल गया, किस की तलाश में मेरे अश्क़ रवां चले। आँखों में आँसू लेके होठों से मुस्कुराये, हम जैसे जी रहे हैं कोई जी के तो बताये। डूब जाते हैं उम्मीदों के सफ़ीने इस में, मैं नहीं मानती आँसू..ज़रा सा पानी है.. कैसे हो पाये भला इंसान की पहचान ? दोनों नकली हो गए, आँसू और मुस्कान..!! पल फुर्सतों के ज़िंदगी से छाँट लेते हैं, चलो ना थोडी खुशियाँ, थोडे आँसू बाँट लेते हैं…! मेरा ग़म इतना मज़बूत था…. बहारों ने आँसू बहाएँ…. चाँद खून में नहाया…. अभी से क्यों छलक आये तुम्हारी आँख में आँसू, अभी छेड़ी कहाँ है दास्तान-ए-ज़िंदगी मैंने। जब लफ्ज़ थक गए तो फिर आँखों ने बात की, जो आँखे...