हक शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Best Haq Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts
हक शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Best Haq Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts :-
Find the Best Haq Shayari, Status, Quotes from top Writer's only on हिन्दी Express. Also find trending photos.
न मांझी, न हमसफर न हक में हवाए,
कश्ती भी जर्जर है, ये कैसा सफर है।
हक की लड़ाई तन्हा ही लड़नी होती है,
सैलाब उमड़ता है जीत जाने के बाद।
बदल गए कुछ लोग आहिस्ता आहिस्ता,
अब तो अपना भी हक बनता है।
तुम्हें हक हैं अपनी जिन्दगी जैसे चाहें जियो तुम,
बस जरा एक पल के लिए सोचना मेरी जिन्दगी हो तुम।
कभी जो मुझे हक मिला अपनी तकदीर लिखने का
कसम खुदा की तेरा नाम लिख कर कलम तोड दूंगा।
ऐ मेरे हम हमनशीं चल कहीं और चल,
इस चमन मैं अब अपना गुज़ारा नहीं,
बात होती फूलों तक तो सह लेते हम,
अब तो काँटों पे भी हक़ हमारा नहीं।
न जाने किसने पढ़ी है मेरे हक़ में दुआ,
आज तबियत में जरा आराम सा है।
हक से अगर दो तो नफरत भी कबूल हमें,
खैरात में तो हम तुम्हारी मोहब्बत भी न लें।
हमारा हक तो नहीं हैं फिर भी ये तुमसे कहते हैं,
हमारी जिन्दगी लेलो मगर उदास मत रहा करो।
चलता रहूँगा पथ पर चलने में माहिर बन जाऊँगा,
या तो मंजिल मिल जायेगी या अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊँगा।
मैं अमन सिंह आपका स्वागत करता हूं अपने इस ब्लॉग पर, आपको यहां बहुत ही खूबसूरत शायरियों का कलेक्शन मिलेगा। मैं आशा करता हूं आपको ये शायरियां पसंद आयेगी।
धन्यवाद।।
Comments
Post a Comment