हाथ पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Best Hath / Hathon Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts
हाथ पर शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | Best Hath / Hathon Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts :-
Find the Best Hath Shayari, Status, Quotes from top Writer's only on हिन्दी Express. Also find trending photos.
हाथ की लकीरें पढने वाले ने तो मेरे होश ही उड़ा दिये,
मेरा हाथ देख कर बोला तुझे मौत नहीं किसी की चाहत मारेगी।
हम तो इतने रोमान्टिक है की हम अगर थोड़ी देर,
मोबाइल हाथ मै लेले तो वो भी गरम हो जाता है।
तू मेरे दिल पे हाथ रख के तो देख,
मैं तेरे हाथ पे दिल ना रख दूँ तो कहना।
हमसे ना कट सकेगा अंधेरो का ये सफर,
अब शाम हो रही हैं मेरा हाथ थाम लो।
तेरे मेहँदी लगे हाथों पे मेरा नाम लिखा है,
ज़रा से लफ्ज़ में कितना पैगाम लिखा है।
अगर मुहब्बत उनकी कमाल की न होती,
तो मेरे हाथों की मेहँदी भी यूँ लाल न होती।
उन्हीं के हाथों की मेहँदी दिलों को भाती है,
जो घर-आँगन में अपने संग खुशियां लाती है।
जादू है उनकी हर एक बात में,
याद बहुत आती है दिन और रात में,
कल जब देखा था सपना मैने रात में,
तब भी उनका ही हाथ था मेरा हाथ में।
न हाथ थाम सके, न पकड़ सके दामन,
बड़े क़रीब से उठकर चला गया कोई।
तेरे हाथ थाम कर ज़िन्दगी की राहो पर चलना चाहता हूँ,
फिर ख़ुशी मिले या दुःख ये मेरा नसीब है।
हाथ की लकीरें सिर्फ सजावट बयाँ करती है,
किस्मत अगर मालूम होती तो मेहनत कौन करता।
जो हाथ की लकीर__में नही था,
ज़िन्दगी उसी से टकरा गई।
हाथों की लकीरों पर क्यों भरोसा करते हो,
तकदीर उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते।
लड़की के हाथों पर जब मेहँदी रचाई जाती है,
तो बहुत सारे रिश्तों की अहमियत बताई जाती है।
इश्क़ के मौत का मैंने मातम मनाया है,
उन्होंने अपनी हाथों में आज मेहँदी लगाया है।
वो गया तो ऐसे लगा,
ज़िंदगी हाँथो से गई।
है जज़्बात समझना भी जरुरी,
सिर्फ हाथ थामना मोहब्बत नहीं होता।
तू जरा हाथ मेरा थाम के देख तो सही,
लोग जल जायेगें महफ़िल मे, चिरागो की तरह।
खाली हाथों को कभी गौर से देखा है,
किस तरह लोग लकीरो से निकल जाते है।
कहाँ रखूं मैं शीशे सा दिल अपना,
हर किसी के हाथ मैं पत्थर नज़र आता हैं।
आज उसने अपने हाथ से पिलायी है यारो,
लगता है आज नशा भी नशे मे हैं।
नमक को हाथ मे लेकर सितमगर सोंचते क्या हो,
हजारों जख्म है दिल पर जहाँ चाहो छिड़क डालो।
हाथ पर हाथ रखा उसने तो मालूम हुआ,
अनकही बात को किस तरह सुना जाता हैं।
उन्हीं के हाथों की मेहँदी दिलों को भाती है,
जो घर-आँगन में अपने संग खुशियां लाती है।
मैं तेरे हाथों पर रच जाऊँगा मेहँदी की तरह,
तू मेरा नाम कभी हाथों पर सजा कर तो देख।
मैं अमन सिंह आपका स्वागत करता हूं अपने इस ब्लॉग पर, आपको यहां बहुत ही खूबसूरत शायरियों का कलेक्शन मिलेगा। मैं आशा करता हूं आपको ये शायरियां पसंद आयेगी।
धन्यवाद।।
Comments
Post a Comment