घायल शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | घायल दिल पर बेहतरीन शेर शायरी | Best Ghayal Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts
घायल शायरी, स्टेटस, कोट्स, कविता | घायल दिल पर बेहतरीन शेर शायरी | Best Ghayal Shayari, Status, Quotes, Poetry & Thoughts :-
Find the Best Ghayal Shayari, Status, Quotes from top Writer's only on हिन्दी Express. Also find trending photos.
निगाहें तीर-तरकस से किया घायल परिंदे को,
कसम देकर के फ़िर बोले दिखाओ उड़ के तो जाने।
तेरी हर अदा के कायल हैं,
यूं ही नहीं तेरे इश्क़ में घायल हैं।
मेरी मोहब्बत की दास्तान सुन सुन कर,
आज मेरा मोबाईल भी इश्क से घायल हो गया।
मुझे यकीन है मोहब्बत उसी को कहते हैं,
कि जख्म ताज़ा रहे और निशान चला जाये।
तुमने तीर चलाया तो कोई बात न थी,
ज़ख्म मैंने जो दिखाया तो बुरा मान गए।
मरहम की ज़रूरत नही है मुझे,
ज़ख्म देकर कम से कम हाल तो पूछ लिया करो।
ज़ख्म ताज़ा हैं अभी यूँ न लगाओ मरहम,
दर्द बढ़ जाता है कुछ और भी सहलाने से।
घायल करके मुझे उसने पूछा करोगे क्या फिर मोहब्बत मुझसे,
लहू-लहू था दिल मगर होंठों ने कहा बेइंतहा-बेइंतहा।
दिल इश्क से बंधा हुआ एक जिद्दी परिंदा है,
उम्मीदों से ही घायल है उम्मीदों पर ही जिंदा।
लफ्जों की दहलीज पर घायल ज़ुबान है,
कोई तन्हाई से,तो कोई महफ़िल से परेशान है।
जितना छिड़का है तूने ज़ख़्मों पे,
उतना खाया नही नमक तेरा।
फिर कोई जख्म मिलेगा तैयार रह ऐ दिल,
कुछ लोग फिर पेश आ रहे हैँ बहुत प्यार से।
ज़ख़्म दे कर ना पुछा करो दर्द की शिद्दत,
“दर्द तो दर्द” होता है थोड़ा क्या, ज्यादा क्या।
ज़ख़्मों के बावजूद मेरा हौसला तो देख,
तू हँसी तो मैं भी तेरे साथ हँस दिया।
मैं साँस साँस घायल हूँ कौन मानेगा,
बदन पे चोट को कोई निशान भी तो नही।
हमारी अदा के दिवाने वो आज भी हैं,
क्या करे😊हमारे इश्क ने उन्हें इस कदर घायल जो किया है।
हम तीर नहीं चलाते,
हमारे शब्द ही काफी हैं घायल करने को।
ये क्या है, जो आँखों से रिसता है,
कुछ है भीतर, जो यूँ ही दुखता है,
कह सकता हूं, पर कहता भी नहीं,
कुछ है घायल, जो यहाँ सिसकता है।
अन्य महत्वपूर्ण बातें :-
अगर आपको ये वेबसाइट अच्छी, दमदार, मस्त लगे तो इसे Bookmark करे
कमेंट बॉक्स में अपने दिल की बात जरूर लिखे ।
यह साइट देखने के लिए धन्यवाद् , आपका यहाँ फिर इंतज़ार रहेगा ।
Comments
Post a Comment